राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में लापता हुए 17 वर्षीय युवक का शव घटना के तीसरे दिन ईशन नदी से बरामद कर लिया गया।
बताते चलें कि, तिर्वा तहसील क्षेत्र के हंसेरन ब्लॉक नादेमऊ के किशनपुर गांव निवासी रमेश नायक का पुत्र विकास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान छतनेपुर पुल के नीचे नहाने के दौरान डूब गया था। पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका दो दिन तक पता नहीं चल सका था।
घटना के बाद जहां परिजनों का हाल बेहाल था, वहीं समाज के लोग और ग्रामीण लगातार विकास का शव तलाश किए जाने का लेकर जिला प्रशासन और नेताओं से मदद मांग रहे थे। मौके पर शासन और प्रशासन के अधिकारियों के पहुंचने के अलावा नेता भी पहुंचे थे और गोताखोरों के अलावा रेस्क्यू टीमों द्वारा विकास की तलाश भी शुरू करवाई गई थी।
शनिवार को घटना के तीसरे दिन आखिर टीमों को विकास का पता लगाने में सफलता हांथ लगी। विकास का शव घटना के तीसरे दिन ईशन नदी में घटनास्थल से करीब 3 किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला। शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद परिजन और पुलिस के अलावा तहसीलदार अवनीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। विकास के शव को गोताखोरों द्वारा नदी के किनारे झाड़ियों से निकलवाए जाने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को भेजा गया है।
वहीं विकास का शव बरामद होने के बाद परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
तहसीलदार ने पीड़ित परिवार की मदद का आश्वाशन दिया है।