राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक महिला के साथ दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दौलतपुर निवासी रिंकी देवी ने ठठिया थाना प्रभारी को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि सोमवार शाम वह घर पर अकेली बैठी थीं, तभी निस्तौली मौजा के धौरारा निवासी रामासरे पुत्र मेवाराम, पंकज और दीपू पुत्र रामासरे दरवाजे पर आकर मकान खाली करने को कहने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
ठठिया थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीड़िता के प्रार्थना पत्र की जांच कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।