राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खामा के गांव मुहब्बतपुर में एक युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, मुहब्बतपुर निवासी जावेद का 22 वर्षीय पुत्र निहाल सोमवार शाम घर से निकला था। रात भर परिजन उसे खोजते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर नीम के पेड़ पर निहाल का शव लटकता देखा तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची ठठिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, निहाल कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के कारण परेशान चल रहा था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी कन्नौज जनपद के फरखापुर निवासी मुस्कान से हुई थी। महज 12 दिन पहले ही मुस्कान ने बेटे को जन्म दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे ने अपने पिता का चेहरा देखने से पहले ही उसे खो दिया। गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।