राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र में मिली युवक की लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। थाना तालग्राम पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या की साजिश रचने वाले शातिर अपराधी मनीष गुप्ता को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, रस्सी (आला-ए-कत्ल) और तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (किमी 179.5) के पास एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान सुमित राठौर (32) निवासी पकरिया टोला, कन्नौज के रूप में हुई। जांच में पता चला कि आरोपी मनीष गुप्ता(31 वर्ष), निवासी कचहरी टोला, कन्नौज ने सुमित की हत्या करवाने के लिए अपने साथी मुहीन 20 वर्ष), निवासी हाजीगंज खुर्द, कन्नौज को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी। मनीष गांजा बेचने का काम करता है और मृतक ने उसे पहले कई बार पुलिस से पकड़वाया था, जिससे नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
4 अक्टूबर को मुहीन ने अपने साथी याकूब (18 वर्ष), निवासी हाजीगंज खुर्द, कन्नौज और एक नाबालिग के साथ सुमित को “आगरा घुमाने” के बहाने कार में बैठाया। रास्ते में उसे नशा कराया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को एक्सप्रेसवे किनारे फेंक दिया गया। पुलिस की छानबीन में
आरोपी मनीष गुप्ता, मुहीन, याकूब, एक बाल अपचारी को स्विफ्ट कार (UP 74 AN 4900), रस्सी (आला-ए-कत्ल), तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस,चार मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी मनीष गुप्ता पर हत्या, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया, उ.नि. दिनेश कुमार, उ.नि. ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम के कई सदस्य शामिल रहे।