राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रावण दहन कार्यक्रम से लौटते समय मंगलवार रात एक पुलिसकर्मी और बीजेपी नेता के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने मामूली बात पर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई कर दी। घटना से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक, मकरंदनगर निवासी आकाश मिश्रा, जो बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष हैं, शहर के ग्वाल मैदान में रावण दहन देखने गए थे। लौटते समय फूलमती मंदिर के पास भीड़ के कारण ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही से उनकी बाइक टच हो गई। इसी बात पर कहासुनी के दौरान सिपाही ने आकाश मिश्रा को गाली दी और थप्पड़ों से पीट दिया। आरोप है कि उसने राइफल की बट से वार किया, जिससे बीजेपी नेता के दाहिने कान के पीछे चोट लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर और बाद में कोतवाली पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने स्थिति को शांत कराया और कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *