×

6 बकरे व 3 बकरी चुरा ले गए चोर, जानबर मालिक को सोते पर दबोचा मारपीट कर किया घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव हमीरपुर खास निवासी अकील पुत्र नासिर ने बताया कि वह बीती रात अपने अहाते मे सोया हुआ था तभी रात लगभग 1 बजे उसे तीन चोरों ने अंदर घुसकर दबोच लिया। जब उसने उठने का प्रयास किया तो चोरों ने उसे चुप रहने व जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि चोर लाल चार पहिया गाड़ी से आये और उसके 6 बकरे व 3 बकरी गाड़ी मे लाद कर ले गए उसने रात को ही पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल कर चली गई। उसने बताया कि उसके 6 बकरे व 3 बकरी की कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये थी जो चोर ले गए।

Post Comment

You May Have Missed