ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
संत रविदास की जयंती पर विश्व बंधु परिषद द्वारा कृष्णा प्रेस परिसर में आयोजित संगोष्ठी में संस्था अध्यक्ष प्रोफे. रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा कि संत रविदास न तो तुलसी की तरह समझौता वादी थे और न कबीर की तरह और आक्रामक बल्कि वे वे तो गुरु नानक देव की तरह मानवतावादी धर्म पुरुष थे ।कायमगंज के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील चक ने कहा कि संत रविदास ने पाखंड और आडंबर का खंडन किया और मन की पवित्रता पर जोर दिया। वैदिक धर्म समाज की संत परंपरा में उनका बहुत ऊंचा स्थान है। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य अहिबरन सिंह गौर एवं प्रोफे. कुलदीप आर्य ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत में सामाजिक समरसता न तो कानून और न राजनीति से बल्कि संतों के माध्यम से ही संभव है। राम सिंह गौतम एडवोकेट, रामगोपाल सिंह ,वीएस तिवारी, जेपी दुबे आदि ने कहा कि तथागत बुद्ध ने करुणा का जो संदेश दिया था संत रविदास ने इसका व्यावहारिक रूप प्रस्तुत किया। प्रख्यात गीतकार पवन बाथम ने मीरा के गुरुदेव को प्रणाम करते हुए कहा…
जो कुछ तुलसी कह गए जो बोले रविदास।
सिर्फ उसी से संभव समरस सहज प्रकाश।।
विरले ही इस जगत में होते हैं रविदास।
जिनको अपनी भक्ति पर होता है विश्वास।।
युवा कवि अनुपम मिश्रा ने कहा कि
कर जो तेरा कार्य है इसमें कैसी शर्म।
कर्म योग ही भक्ति है कर्म योग ही धर्म।।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन और संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *