संत रविदास की जंयती बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत/ बिनौली गाँव में भगवान रविदास की जंयती पर बैंड बाजा के साथ जलूस निकल गया रविदास जयंती पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उपेन्द्र धामा रहे गांव के लोगों ने पगड़ी व शाल उडाकर सम्मानित किया ग्राम प्रधान ने फीता काट कर भगवान रविदास की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे जलूस बडी़ धुमधाम से निकाला गया जलूस रविदास मंदिर से शूरू होकर बस स्टैंड से होते हुए मैन बजार रामलीला ग्राउंड होते हुए पुरे गाँव की परिक्रमा करते हुए वापस रविदास मंदिर पर समाप्त हुआ इस मौके पर ग्राम प्रधान उपेन्द्र धामा, गुलवीर धामा, काला विवेक धामा, कुलवीर सौराज धामा कमल प़डत पहलाद नारायण प्रमोद विकास धनपाल पाले अरूण कुमार पाले आदि लोग शामिल रहे
Post Comment