×

दोषी लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही गलत वरासत लेखपाल द्वारा कर दी गई थी दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा ।ग्राम फैचरी निवासी सुखराम पुत्र छिद्‌दा की कृषि भूमि मौजा सकना की गाटा संख्या 170 मि० रकवा 3.7840 हे० पर दर्ज सहखातेदार की गलत वरासत क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दर्ज कर दी गई थी सुखराम पुत्र छिद्‌दा द्वारा तहसील में आकर शिकायत की गई थी, जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिकायत की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी गई। जांच तहसीलदार सदर द्वारा की गई। जांच में सुखराम पुत्र छिद्‌दा जीवित पाए गए। सुखराम पुत्र छिद्‌दा की गलत विरासत करने के दोषी लेखपाल रितेश के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्थित की गई तथा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु नोटिस दिया गया। तह‌सीलदार द्वारा अपने न्यायालय से त्रुटिपूर्ण वरासत को निरस्त कर पुनः सुखराम पुत्र छिद्‌दा का नाम यथावत दर्ज करने का आदेश पारित कर खतौनी में दर्ज कराकर खतौनी सुखराम को प्रदान की गई।

Post Comment

You May Have Missed