×

डीएम की अध्यक्षता में तहसील रुद्रपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया /जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में तहसील रुद्रपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
            जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी, विशेषकर लेखपाल, अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें और भूमि विवादों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक भूमि जैसे खलिहान, चकरोड, नाले आदि पर अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाने और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद और अवैध कब्जे से संबंधित होती हैं, यदि लेखपाल सक्रिय रहेंगे तो इन शिकायतों में कमी आएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लंबित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
          समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही भी की गई। राशन कार्ड संबंधी शिकायतों के समाधान के तहत दिव्यांग महिला को अंत्योदय कार्ड तथा दो अन्य लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड मौके पर ही उपलब्ध कराए गए।
         सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 41 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 17 राजस्व विभाग, 4 पुलिस विभाग, 5 विकास विभाग, 8 खाद्य एवं रसद तथा अन्य विभागों से संबंधित 7 प्रार्थना पत्र थे। इनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 32 शिकायतों को संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देशों के साथ सौंपा गया।
          इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed