ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एस पी कुशवाहा

देवरिया/ सलेमपुर/ तहसील दिवस में राजस्व के मामले में लापरवाही बरतने , आदेश की अनदेखी करने पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बड़ा कदम उठाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष गौड़ को निलंबित कर दिया। 5 जुलाई को सलेमपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान डीएम ने राजस्व से संबंधित कई मामलों की गहनता से सुनवाई की। इसी बीच भीमपुर से जुड़े सरकारी भूमि अतिक्रमण के मामले में पूर्व में दिए गए आदेशों के बावजूद लेखपाल सुभाष गोंड द्वारा मौके पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। तहसीलदार द्वारा टीम गठित करने और उपजिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद लेखपाल ने न तो सीमांकन कराया और न ही अतिक्रमण हटवाया।
लेखपाल की इस लापरवाही और हीलाहवाली पर जिलाधिकारी महोदया ने कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत निलंबन का आदेश जारी किया। साथ ही उपजिलाधिकारी सलेमपुर को जांच अधिकारी नामित करते हुए आरोप पत्र भी निर्गत कर दिया गया। संबंधित राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी जिलाधिकारी को भेजी गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही और आदेशों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तहसील दिवस में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सुलह योजना के अंतर्गत कई मामलों का आपसी सहमति से समाधान कराया गया और ईमानदारी व तत्परता से कार्य करने वाले राजस्व कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *