×

तिलक समारोह की मुलाकात में राज्य मंत्री ने बताया शीघ्र शुरू होगा बस स्टैंड सलेमपुर का कार्य जल्द बनेगा सोहनाग मे ब्लॉक

देवरिया

जनपद के भरथुवा चौराहा निकट ग्राम पंचायत भरथुवा में भूलन यादव के सुपुत्र अनिल यादव के तिलक समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स अखबार के जनपद देवरिया ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा से वार्ता के दौरान बताया कि मै लोकसभा चुनाव के पहले ही सलेमपुर बस स्टैंड के कार्य का उद्घाटन कर दिया है। किसी कारण से विलंब हो रहा था लेकिन शीघ्र बस स्टैंड का कार्य शुरू हो जाएगा। और परशुराम धाम सोहनाग में जल्द बनेगा व्यवस्थित और बहुत दिव्या सलेमपुर का ब्लॉक लाव लश्कर के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम तिलक समारोह में पहुंची समारोह स्थल पर पहुंचने पर भूलन यादव, नागेंद्र दुबे, रामविलास यादव, जयप्रकाश यादव अनिल यादव व्यास जी धनंजय यादव धनेश यादव बृजेश यादव आदि लगभग दर्जनों लोगों ने मंत्री का अभिवादन स्वागत किया।

Post Comment

You May Have Missed