×

देसी शराब ठेका हटाने की जिद पर अड़ी महिलाए, तहसील मे किया प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रविवार शाम नगला उम्मेद गांव की दर्जनों महिलाओं व बच्चों ने गांव के पास बरखेड़ा रोड स्थित नहर पटरी के समीप देसी शराब के ठेके के पास पहुंची और ठेका हटाने की जिद पर अड़ गई। महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि उनके गांव के पास ही देशी शराब का ठेका है। मना करने के बाद भी गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी लत का शिकार हो रहे हैं। कई बार ठेका हटाने की मांग की। लेकिन कुछ नहीं हुआ। उनका कहना है कि किसी दिन गांव में इस शराब से बड़ी घटना भी घटित हो सकती है। आए दिन विवाद भी होता है। प्रदर्शन व जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर लाइन आर्डर राजेश सिंह, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। महिलाओं ने चेतावनी दी यदि उनकी समस्या का समाधान न किया गया तो तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
नगला उम्मेद में देशी शराब ठेका को लेकर भीम आर्मी के दर्जनों पदाधिकारी व महिलाए तहसील पहुंची। जहां उन्होंने तहसील प्रशासन को ठेका हटवाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष जयद्रथ, ब्रजगोपाल यादव, सादिक खां, किरन, गीता आदि मौजूद रही।

Post Comment

You May Have Missed