ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। विकासखंड हसेरन के अंतर्गत आने वाले गांव बहादुरपुर निवासी सोमबीर सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर पाल पूर्व सैनिक ने 27 वी पी यू पी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप आयोजन में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। जिससे जनपद कन्नौज में हर्ष की लहर दिखाई दे रही है। यह आयोजन मथुरा में संपन्न हुआ। इससे पूर्व में भी सोमवीर पाल गोला फेंक एवं चक्का फेंक आयोजन में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। और इनको पुरस्कृत भी किया जा चुका है। इस समय सोमवीर पाल बैंक आफ इंडिया शाखा छिबरामऊ में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं।