ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। सोमवार को जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अध्यक्षता में पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे के प्रतिष्ठान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की 37 वी पुण्यतिथि मनाई गई ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए बताया कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर बिहार में सन् 1977 से लेकर 21 अप्रैल 1979 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे। मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जिन्होंने बिहार के विकास के लिए अनेक विकास योजनाएं लाकर बिहार के गरीब, मजदूर, शोषित समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। और जिन्होंने देश के विकास कार्यों के लिए जिन्होंने अपना विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन का कार्य जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला उपाध्यक्ष तारीख बशीर, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, किसान जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह यादव, जिला महासचिव महेश पांडे, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक, महासचिव रमाशंकर राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष तिर्वा अशोक कनौजिया, सत्य प्रकाश शर्मा, कमरुद्दीन, राजीव पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *