×

ग्राम पंचायत पैथाना में प्रधान पद के उप चुनाव मे दो प्रत्याशीयों के बीच होगा मुकाबला 4612 मतदाता करेंगे फैसला

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। मौजूदा प्रधान की हार्टअटैक से मौत के बाद हो रहे उप चुनाव में आपसी सहमति न बन पाने के कारण प्रधान पद पर दो प्रत्याशी होने के कारण ग्राम पंचायत के दो मतदान केंद्र के 7 बूथों पर मतदान होगा।आज 4612 मतदाता बनाएंगे एक नया प्रधान। विकास खण्ड उमर्दा की ग्राम पंचायत पैथाना के प्रधान अशोक कुमार बेरिया की 22 जनवरी को हार्टअटैक से मौत हो गई थी। ग्राम पंचायत प्रधान बिहिन होने के कारण कन्नौज प्रशासन ने पुनः मतदान कराने के लिए कारवाई सुरु कर दी। पैथाना ग्राम पंचायत मे दो प्रत्याशियो के खड़े होने के कारण यहां चुनाव कराया जा रहा है। आज 19 फरवरी को दो मतदान केंद्र पर सात बूथों पर 4612 मतदाता अपना अमूल्य वोट डालेंगे। जिसमें प्राथमिक विद्यालय कौलेपुर्वा की बूथ संख्या 75पर 825,बूथ संख्या 76पर 665,बूथ संख्या 77पर533, बूथ संख्या 78 पर643 मतदाता मतदान करेंगे। वही
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैथाना के बूथ संख्या 79 पर847, बूथ संख्या 80 पर602, बूथ संख्या
81पर497 मतदाता मतदान करेंगे। बुधवार को सुबह 7 बजे से पांच बजे तक मतदान होगा।

Previous post

चीनी मिल में गन्ने का अभाव,मिल प्रशासन में मचा हडकंप, गन्ना सेंटर व किसानों से सम्पर्क में जुटा

Next post

माँ काली देवी मंदिर को बनाया शातिर चोरों ने निशाना, अष्टधातु की मूर्ति सहित लाखों की चोरी

Post Comment

You May Have Missed