लाल निशानों के विरोध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता को घेरा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बाईपास निर्माण को लोक निर्माण विभाग द्वारा ईदगाह चौराहे से मुंडिया होते हुए नन्दपुर नरका टोपा तक लगाये गये लाल निशानों के विरोध में मुंडिया के वाशिंदों ने चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरूण कुमार का घेराव किया। इस दौरान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने बाईपास को बाजपुर नगर के बाहर से निकालने की बात कही। साथ ही अवगत कराया कि नक्शे में रास्ता दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि ईदगाह चौराहे से मुंडिया होते हुए नन्दपुर नरका टोपा तक 40 फुट पर लाल निशान लगाये गये हैं। जिससे तमाम आवास व व्यवसायिक भवन प्रभावित होगें और आम जन को तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने रोड की चौड़ाई पूर्व की भाँति रखे जाने की माँग की। इस मौके पर निसार अहमद, सादक हुसैन, अब्दुल नवी, मुन्ने खां, हामिद खां, अतीक, वसीम, वाजिद अली आदि थे।
Post Comment