खनन से भरा डंपर पलटा नीचे दबकर युवक की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: गुरुद्वारे से माथा टेक कर घर वापस पैदल जा रहे भजन सिंह के ऊपर ओवरलोड खनन से भरा डंपर पलट गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गनीमत रही की तीन-चार महिलाएं पीछे आ रही थी।ग्राम मड़ैया हटटू में हुई मार्ग दुर्घटना में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा किया है।बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा भी मौके पर पहुंच गए जिन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।भाजपा नेता राजेश कुमार महिला मोर्चा की जिला उमा जोशी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समक्षा कर मामला शांत कराया मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अरुण कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी व चौकी प्रभारी नरेश मेहरा से प्रत्यक्ष उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए खनन वाहनों पर तत्काल प्रतिबंध व पीड़ित को न्याय देने की बात की है।
Post Comment