×

गांव टपुआ चौड़ेरा मे हुआ पानी-पानी, एसडीएम ने लिया बाढ का जायजा, दिया हर संभव मदद का अश्वासन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
टपुआ चौड़ेरा मार्ग पर भरा पानी जाने से आवागमन बंद हो गया है। इस पर एसडीएम व तहसीदार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का अश्वासन दिया।
गंगा के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से गांव टपुआ चौड़ेरा के चारो तरफ खेतो मे जलमग्न हो गए है। गांव के मुख्य मार्ग पर पानी भरा गया है। आवागमन के रास्ते बंद हो गये है। कंपिल सिवारा मार्ग से करीब पांच किलोमीटर दूर गंगा की तलहटी मे बसा ग्राम पंचायत रौकरी के मजरा टपुआ चौड़ेरा में करीब 700 ग्रामीण रहते है जो आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित है। 700 की आबादी वाले इस गांव मे कोई स्कूल नहीं है। कोई पक्की सड़क नहीं है। कच्ची सड़क पर बाढ़ का पानी भर गया है। ग्रामीणों ने बताया की बच्चे 5 किलोमीटर पैदल चलकर रौकरी पढ़ने जाते थे। मगर अब बाढ़ का पानी गांव की सड़क पर भर गया है जिससे कुछ ही बच्चे निकलकर स्कूल पहुंच पा रहे है बाकी ने स्कूल छोड़ दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जानवरो के लिए हरे चारे के लिए काफी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है। बाढ का जायजा लेने के लिए एसडीएम रवीन्द्र कुमार व तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर मौके पर पहुंचे। इधर एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत की और साथ ही हर संभव का मदद का अश्वासन दिया।

Post Comment

You May Have Missed