रिपोर्ट अजय कुमार।

करहल/मैनपुरी।
करहल में उपचुनाब को देखते हुए राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी तेजी से शुरू करते हुए अपनी धमक बढ़ानी शुरू कर दी है। करहल में उपचुनाब को देखते हुए आजाद समाज पार्टी(काशीराम)के उपचुनाब कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
करहल के इटावा मैंनपुरी बाईपास मार्ग पर शिव रिशोर्ट के निकट आजाद समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ ने फीता काटकर विधिबत रूप से शुभारम्भ किया है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ का जमकर उत्शाह वर्धन करते हुए उनमें हवा भरी। ओर पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ने की अपील की। इस दौरान आयोजको ने फूल मालाओं से लादकर अतिथि का जमकर स्वागत सत्कार किया है।
इस मौके पर संगठन मंत्री रामगोपाल, प्रदेश सचिव आलोक यादव, विक्की आजाद, पूर्व महासचिव राजू भाई अंसारी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सागर, प्रदीप बाल्मीक, छविराम जाटव, अमरदीप कठेरिया समेत आदि तमामं लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *