रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ जनपद में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 14 वारंटी गिरफ्तार किए सुमितवीर पुत्र जगदीश निवासी ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर, विशु पुत्र देवेंद्र निवासी रामबाग कलोनी थाना बडौत, कयूम पुत्र अयूब निवासी गडरियान मौहल्ला थाना बडौत, मन पुत्र नाजिम निवासी ग्राम ईदरिशपुर थाना बडौत, अभिषेक पुत्र कुलदीप निवासी गुराना रोड जैन नगर थाना बडौत, सागर कुमार पुत्र प्रमोद निवासी मोहल्ला शोरगिरान थाना बडौत, प्रमोद कुमार पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम बिजरौल थाना बडौत, लक्ष्मी नारायण पुत्र स्व0 रामस्वरूप निवासी गौना थाना चांदीनगर, अफरीदी पुत्र आजाद निवासी ग्राम रहतणा थाना दोघट, ब्रिजपाल पुत्र झण्डू निवासी ग्राम हिम्मतपुर सुजती थाना दोघट, इनाम पुत्र खालिक निवासी मौहल्ला केतीपूरा थाना कोतवाली बागपत, रासिद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना थाना कोतवाली बागपत , ब्रजपाल पुत्र जग्गू निवासी ग्राम बली थाना बागपत , मृत्युंजय पुत्र जयचंद निवासी ग्राम पाबला बैगमाबाद थाना कोतवाली बागपत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *