×

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आशा सम्मेलन का हुआ आयोजन

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत हिना गार्डन, मेरठ रोड आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जय किशोर (प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, बागपत) तथा विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , टी लाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,दीपा सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा, यशवीर सिंह चिकित्सा अधीक्षक बिनौली अमित गुप्ता एवं मंडलीय स्तर टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य, समुदाय में आशा की भूमिका को सुदृढ़ करना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया जाना तथा आशाओं को इस बात का अहसास दिलाना है कि जनपद में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचाने तथा समुदाय को प्रेरित करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
सम्मेलन में लगभग 1050 आशाओं, संगीनियों , ए०एन०एम०, सी०एच०ओ०, ग्राम प्रधान सहित आदि लोगो ने प्रतिभाग किया।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रत्येक ब्लाक में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार 5000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये के रूप में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही जनपद से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली तीन आशा संगिनीयो को प्रथम पुरस्कार 5000 रूपये द्वितीय पुरस्कार 2000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रूपये प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर सत्यबीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जनपद स्तरीय टीम एवं ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधीक्षक एवं ब्लॉक स्तरीय टीम को भी मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Previous post

कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने समस्त बड़े बकायेदारों से अपील करते हुए कहा है कि, वे सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल ग्रहकर व जलकर जमा कराये

Next post

आमजनता को योजनाओं का लाभ मिलने पर ज़िला कलेक्ट्रेट को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र

Post Comment

You May Have Missed