जिहुरा माफी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ कार्यक्रम
मेराज अहमद/ ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच : गुरूवार को विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत जिहुरामाफी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सचिव पवन कुमार वर्मा एंव कृषि विभाग से आरपी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, रसद विभाग एंव बाल विकास परियोजना विभाग समेत अन्य विभागों की ओर से लगे स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होनें गर्भवती महिलाओं व मासूमों का अन्नप्राशन कराया। लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड एंव कृषि प्रमाण पत्र को सौंपा। आरपी सिंह ने संबोधित करके केंद्र एंव प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारें में लोगों को बताया। सचिव पवन कुमार वर्मा ने लोगों को शपथ दिलाई। सभी ने मोदी सरकार की गारंटी के वैन पर चल रहें कार्यक्रम को देखा और सुना। इस दौरान बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा, संकुल प्रभारी महेश कुमार आर्य, शिक्षक नीरज श्रीवास्तव, शिक्षिका अलका यादव, डा. मो0 अकबाल खान, सुपरवाइज़र गिरजेश कुमार, सीएचओ सपना मिश्रा, अंकिता सिंह, एएनएम बबिता, अमिता, कोटेदार पंकज श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि कलीम, चंद्रेश यादव, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, संगिनी अर्चना मिश्रा, आशा कार्यकर्ता एंव आगंबाडी़ मौजूद रहीं।
Post Comment