रिपोर्ट सुदेश वर्मा।

बागपत/ बडौत /बिनौली/ क्षेत्र के सुंदर नगर फजलपुर गाँव में भगवती माता बाला सुंदरी का चैत्र महा में लगने वाले दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां भगवती बाला सुंदरी की चौखट पर मांगी मुरादे, गाँव में सदियों से भगवती माता बाला सुंदरी का मेला लगता आया है, ग्राम प्रधान सुधीर के अनुसार जो भी भक्त यहां आकर नारियल चुनरी वह हलवा पुरी का भोग लगता है उसकी मनोकामनाएं माता शीघ्र पूरी कर देती है,
इस मौके पर मा, चरण सिंह शर्मा अध्यक्ष, अरूण कुमार अरोड़ा प्रबन्धक, राकेश कुमार आडिटर, हरिमोहन प्रभारी मेला कंट्रोल रूम महेश शर्मा मेला आयोजक आदि लोग उपस्तिथि रहे

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *