रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत, / जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में तहसील बागपत में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जन सामान्य की शिकायतें सुनीं और उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जन शिकायतों में कुल 55शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मामलों का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान किया जाए, ताकि जनता को बार-बार परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को त्वरित न्याय मिले, यही प्रशासन की प्राथमिकता है।
शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राजस्व, बिजली, जल आपूर्ति, पेंशन, सड़क और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामले शामिल थे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समाधान नियमानुसार एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए और समाधान की स्थिति से आवेदकों को अवगत कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष जांच के बाद उचित समाधान किया जाए। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
बड़ौत तहसील समाधान दिवस में 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया जबकि खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 9 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से दो का निस्तारण हुआ।
इस अवसर पर एसडीएम बागपत अभिनाश त्रिपाठी तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *