संदिग्ध हालत मे यूवक फांसी पर झूला मौत, परिवार मे मचा कोहराम, पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी सुमित राठौर (22) पुत्र नरेश चन्द्र ने संदिग्ध हालत मे घर के कमरे मे गले मे फंदा डाल फांसी पर झूल गया परिजनों ने देखा फांसी के फंदे से उतार उसे आनन फानन अस्पताल लाये जहाँ डॉक्टर विपिन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि मेरे पुत्र सुमित की शादी 21 अप्रैल यानि 4 माह पहले जनपद फर्रुखाबाद के चांदपुर से शिवानी के साथ हुई थी जो 15 दिन से अपने मायके मे है। उन्होंने बताया कि घर पर हम लोगों से कोई बात नहीं हुई। पता नहीं इसने ऐसा किउ किया मृतक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था बाकी तीन बहने पूनम, नव्या व दिव्या है जबकि बहनो मे सबसे बड़ी वहन पूनम की शादी हो चुकी है सुमित राठौर अपने मां बाप का इकलौता चिरांग था बो भी बुझ गया। परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल था इकलौते भाई की तीनों बहने तड़प तड़प कर रो रहीं थी और कह रहीं थी कि अब हम अपने भाई को राखी कैसे बांधेंगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Comment