ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। नेशनल हाईवे पर कंटेनर से दूसरा कंटेनर टकरा गया, जिसके बाद एक कंटेनर में आग लग गई। हादसे में एक चालक 50 फीसदी झुलस गया, जिसे सैफई रेफर किया गया है। कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे के पास हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली से कानपुर जा रहे कंटेनर को पीछे से दूसरे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई। मामले की सूचना पाल चौराहा चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आग की चपेट से कंटेनर का चालक झुलस गया। दिल्ली से ब्रांडेड कंपनी के जूते लाद कर कंटेनर का चालक कानपुर जा रहा था। शनिवार सुबह जैसे ही वह कंटेनर लेकर पाल चौराहा हाईवे पर पहुंचा उसी समय एक कंटेनर को ओवरटेक करते समय कंटेनर दूसरे कंटेनर से भिड़ गया। तेज आवाज के साथ हुई भिड़ंत में कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर में आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों ने पानी व मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल न हो सके। घटना की जानकारी पाल चौराहा चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रदीप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने स्थानीय लोगों को लगा कर कंटेनर में फंसे इटावा जनपद निवासी चालक चंद्रपाल को किसी तरह बाहर निकाला।आग की चपेट में आने से वह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। आग की लपटें तेज होती देख पुलिस ने दमकल को सूचना दी। इस पर करीब 30 मिनट के बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल टीम ने आग पर पानी डाल कर कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि कंटनेर का चालक दिल्ली से जूते लाद कर कानपुर जा रहा था। आग से जूतों के कई गत्ते पूरी तरह से नष्ट हो गये। आग लगने से हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। आग शांत होने के बाद पुलिस ने जले कंटेनर हटवा कर यातायात व्यवस्था को दुरस्त किया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *