ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । राष्ट्रीय एकता सद्भावना अहिंसा शाकाहार पर्यावरण संरक्षण और व्यसन मुक्ति का संदेश देते हुए संस्कृति संस्कारों को जन-जन तक पहुंचाने, गिरनार प्राचीन तीर्थ की महिमा बताने और तीर्थ से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य को लेकर रविवार को राजा का ताल स्थित अग्रसेन धाम से नेमी गिरनार धर्म पदयात्रा निकाली गई। जो, सदर बाजार होते हुए अतिशय क्षेत्र श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर राजा के ताल पर पहुंची। जहां, मार्ग में जगह जगह रजत रथ पर विराजमान भगवान नेमिनाथ के भव्य रथ का भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारी गई। धर्म ध्वज के साथ पचरंगा एवं तिरंगा झंडा को लेकर महिला पुरुष बड़े ही उत्साह के साथ और महिलाएं ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करती हुई चल रही थी।

नेमी गिरनार धर्म पदयात्रा में मुख्य रूप से राजेश जैन, राकेश जैन, सुविधि जैन, गोपाल जैन, सोनू जैन, अरुण जैन, गौरव जैन, रजत जैन, नितिन जैन, संदीप जैन, प्रभात जैन, जयप्रकाश जैन, सुधीर जैन, अमन जैन, अनिल जैन, आदर्श जैन, उत्कर्ष जैन, राजेंद्र जैन, नीरज जैन, सचिन जैन, लकी जैन, हनी जैन, सुशांत जैन, श्री कृष्ण जैन, प्रशांत जैन, रजनी देवी जैन, विनोद कुमारी जैन, प्रियंका जैन, पूजा जैन, अपूर्वी जैन, कुमकुम जैन, वंदना जैन, रूबी जैन, नीरू जैन, पूनम जैन, जाह्नवी जैन, ममता जैन, बीना जैन, नूतन जैन सहित प्रबुद्ध जन शामिल रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *