-फरार आरोपी 2 करोड़ की लूट कांड का मास्टरमाइंड था
-एसएसपी ने गठित की चार टीमें

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद। करोड़ों रूपये की लूट के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मास्टरमाइन्ड बदमाश को थाना प्रभारी मक्खनपुर पुलिस टीम के साथ माल बरामदगी के लिए ले जा रहे थे। तभी मास्टरमाइन्ड पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार बदमाश का कहीं पता नही चला है। पुलिस की टीमें उसे खोजने में जुटी हुई है।
रविवार को आरोपी नरेश उर्फ पंकज को इंस्पेक्टर चमन शर्मा अपने तीन सिपाहियों के साथ माल बरामदगी के लिए लेकर जा रहे थे। तभी मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा गणेशपुर के पास नरेश ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी लगाकर उसे बाजरा के खेत में बिठा दिया। पुलिसकर्मी पानी के लिए गए, उसी समय वह चकमा देकर खेत ही खेत से फरार हो गया। एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंच गए और फरार अभियुक्त को पकडने के लिए चार टीमें लगा दी। पुलिस ने खड़ी फसलों को खंगला लेकिन उसका पता नही चला। उसके हाथ में हथकड़ी भी लगी हुई है। इंस्पेक्टर चमन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद शनिवार रात को वह तीन बार शौच करने गया था। उसके बाद वह उसे अस्पताल भी ले गए थे। जहां से दवा दिलवाकर लाए थे।घटना के बाद पूरे जिले को हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस चेकिंग में जुटी है।
बॉक्स –
फ़िरोज़ाबाद में दो करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड फरार नरेश पुलिस मुठभेड़ में ढेर मुठभेड़ के दौरान एसपी ग्रामीण की बुलेट प्रूफ जैकेट से टकराई गोली थाना रामगढ़ प्रभारी गोली लगने से हुए घायल— हाईवे लूट का कुख्यात बदमाश था नरेश
फिरोजाबाद पुलिस की यह कार्रवाई मिशाल बनी, अन्य अपराधियों के लिए चेतावनी भी है कि कानून के सामने कोई बड़ा नहीं
रविवार दोपहर जेल जाते समय पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था नरेश,कॉबिंग अभियान के दौरान नरेश ने पुलिस टीम पर कई राउंड गोलियां चलाई, पुलिस की जबाबी कार्रवाई में ढेर हुआ। मुठभेड़ के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान लगातार जारी
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की तुरंत सूचना दें, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।