रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बन्नाखेड़ा रेंज दक्षिणी बेल पड़ाव प्लाट संख्या 31 में वन क्षेत्र में अपने मवेशियों को चराने के लिए अस्थाई रूप से अपने डेरे में रहैं। पलाडिया खट्टा में कार्यक्रम की अध्यक्षता वन गुर्जर बशीर ने की। कार्यक्रम के बेलपड़ाव क्षेत्र मुख्य अतिथि वन अधिकारी द्वारा प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभा करने वालों का वन क्षेत्र अधिकारी नवल किशोर कपिल द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने बताया वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करने के लिए वन गुर्जर सहयोग करते हैं। गुर्जर समाज अपने वनों से अपनी जरूरत की जरूरतों की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा मार्च शक्ति अपने बच्चों को और बेटियों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाए और कर्तव्य पूरा करें। वही वन गुर्जर बशीर ने कहा जिस तरह से बन गुर्जर वनों में अपनी जिंदगी का यापन करते हैं। इस तरह वनों की सुरक्षा करें और उनकी देखभाल करें। वहीं डिप्टी बन रेंजर दीवान सिंह रौतेला ने कहा गलत लोगों के बहकावे में आकर वन क्षेत्र में कोई भी गलत कार्य न करें बनो की सुरक्षा के लिए हमेशा तथ्य पर रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था वन वीट अधिकारी द्वारा की गई।