रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।बरहैनी में रामलीला का शुभारंभ रिबन काटकर दीप प्रज्वलित कर मीना बुआ ने किया। उसके बाद रामलीला शुरू हुई। मीना बुआ ने कहा मैं हर वर्ष बरहैंनी में आकर रामलीला का शुभारंभ करती हूं।यह मुझे आपका प्यार हमेशा याद रहता है और इस दिन का मैं इंतजार करती हूं क्योंकि प्रभु के इस नेक कार्य में मैं भी कुछ ना कुछ अपना सहयोग दे पाऊं बढ़नी रामलीला कमेटी हमेशा मेरा सम्मान करती है मैं आशा करती हूं।इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष गुलशन कुमार गुल्लू उपाध्यक्ष बबलूपाल सचिव प्रवीण देउपा कोषाध्यक्ष डॉ मोहन चंद्र पांडे उप सचिव लक्ष्मीकांत सैनी प्रचार मंत्री जगदीश सिंह प्रबंधक कोमल सिंह सैनी ,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,सुभाष कांडपाल,राजेंद्र सिंह सैनी,मनोज कांडपाल,आदिल उपस्थित थे प्रथम दिन नारद मोह की लीला दिखाई गई।