रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर :दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर एस कठैत के नेतृत्व में
अधिकारी अपर्णा शाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर,आशा आर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर
दोराहा पुलिस की संयुक्त टीम ने सिंथेटिक पनीर और मावा दूध आदि को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें हड़कंप बच गया। इस दौरान टीम ने उत्तर प्रदेश से बाजपुर में लिए जा रहे 2 कुंतल पनीर और 5 किलो मक्खन को पकड़ लिया। जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मक्खन और पनीर की जांच की गई तो दोनों नकली पाए गए। वहीं टीम ने उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में दूध और पनीर की सप्लाई कर रहे वाहन चालक से भी दूध और पनीर के सैंपल लिए। जिसके बाद टीम ने नकली पनीर और नकली मक्खन को नष्ट कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।बताया गया है कि नकली पनीर बेचने के लिए बाजपुर,हल्द्वानी, नैनीताल लेकर जा रहे थे।