मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट।

शक्तिनगर /सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशों पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलायें जा रहे जनपद में अभियान के क्रम व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी, सोनभद्र पर्यवेक्षण/नेतृत्व में दिनांक 6.10.2025 को थाना प्रभारी दशरथ राम बड़ी कार्रवाई किया गया शक्तिनगर पुलिस को बजरिया मुखबिर की सटीक सूचना पर कृष्णशीला रेलवे स्टेशन के पास एक पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक बोलोरो वाहन संख्या UP 64 AZ 4198 से ले जा रहे चोरी की 210 लीटर डीजल बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एनसीएल बीना खादान से हुई डीजल चोरी से सम्बन्धित है। जिसके सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-157/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही करते जेल भेजा गया। जेल गए आरोपियों का नाम अमरजीत पुत्र शिवराज उम्र 35 वर्ष निवासी परासी अनपरा, थाना अनपरा, जिला सोनभद्र ।
2.अंकुश पुत्र लल्लु प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी कहुआनाला, थाना अनपरा, जिला सोनभद्र इस कार्रवाई में मौजूद रहे।उ0नि0 जितेन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी बीना का0 रामजी, चौकी बीना,का0 संजय सरोज, चौकी बीना, थाना शक्तिनगर मौजूद रहे