ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पत्नी से विवाद के बाद युवक ने घर से कुछ ही दूरी पर खड़े शहतूत के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगा लिया। जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय दायमगंज निवासी चंदन शाक्य (38) पुत्र जीतपाल रविवार की सुबह पांच बजे सब्जी लेने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति जाने की बात कहकर घर से निकले थे। चंदन के पुत्र दीपांशू व उत्तम सब्जी लेकर घर आ गए। कुछ देर बाद बेटों ने चंदन का शव घर के पास ही खड़े शहतूत के पेड़ से फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने आशंका व्यक्त की फंदा लगाने के बाद शहतूत की डाली टूटने से शव नीचे आकर गिरा होगा। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।परिजनों ने बताया कि चंदन की पत्नी दो दिन पहले घर में रखे 15 हजार रुपये की नकदी समेत पुत्र वधू पायल के जेवरात समेटकर अपने जीजा के घर चली गई थी। शनिवार को घर लौटी थी, तभी चंदन का उससे विवाद हो गया। आरोप है कि जब परिजनों को आत्महत्या की जानकारी हुई उस समय भी घर पर नहीं थी। जब वह घर लौटी तो पुत्र दीपांशू को उसने धक्का मारकर भगा दिया। इसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। परिजनों का आरोप है पत्नी से विवाद के बाद उसने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *