×

ई ओ के आदेश पर पालिका क्षेत्र में लगे अवैध होडिंग बैनर पोस्टर हटाय गये

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/ पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना के आदेश पर नगर में लगे हुए अवैध होर्डिंग ,बैनर , पोस्टर के विरुद्ध प्रवर्तन दल द्वारा अभियान चलाया गया, वन्दना चौक और उसके आस पास के क्षेत्र में लगे हुए,होली .. दिवाली ..चैत्र नवरात्र.. ईद ..नववर्ष आदि की बधाइयों और शुभकामना संदेशों के होर्डिंग्स, बैनर , पोस्टरों को हटवाया गया । अभियान के पहले दिन 9 होर्डिंग्स और 15 पोस्टर और 10 बैनर उतरवाए गए …उक्त अभियान आगामी सप्ताह में भी जारी रहेगा ।अवैध होर्डिंग हटाओ अभियान के प्रभारी महेश शर्मा प्रभारी लेखाकार , आदित्य नारायण ,सह प्रभारी अभियान , सुरेश कुमार कार्यवाहक सफ़ाई नायक और भूदेव कंपनी सफ़ाई इंचार्ज सुबोध कुमार, अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे ।

Post Comment

You May Have Missed