बिनोली पुलिस ने की पैदल गश्त, आमजन में बढ़ाया विश्वास
रिपोर्ट सुदेश वर्मा




बागपत/ बडौत/बिनोली क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने एवं आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से बिनोली पुलिस द्वारा मंगलवार को प्रमुख बाजारों व संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की गई।
थाना प्रभारी दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार, बस स्टैंड, बैंक के आस-पास तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर लोगों से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई तथा लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पैदल गश्त से न केवल अपराधियों में भय पैदा होता है, बल्कि आम जनता को भी पुलिस की सक्रियता का एहसास होता है।इस मौके पर काईम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ऋषभ खटाना दीपक भाटी अफसर अली आदि मौजूद रहे।


Post Comment