ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में मंगलवार को सम सेमेस्टर की विश्वविद्यालय परीक्षायें तीनों पालियों में कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई। जिसमें, प्रथम पाली में 103 द्वितीय पाली में 165 तथा तृतीय पाली में 492 अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई। इस दौरान, कई बार परीक्षा कक्षों में जाकर प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने स्वयं नकल विहीन परीक्षा की जाँच की। साथ ही, वरिष्ठ केन्द्र अधीक्षक, सहायक केन्द्र अधीक्षक, आंतरिक उड़नदस्ता के सदस्यों एवं कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये आदेशित किया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने बताया कि, विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र के साथ ही नोडल केन्द्र भी बनाया जाता है इसलिये, महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्ण सुचिता एवं निष्पक्षता के साथ परीक्षायें संपन्न कराई जा रही है।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *