×

विश्व पृथ्वी दिवस परपर्यावरण के जीवन शैली की शपथ दिलाई।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद/सिरसागंज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एमडी जैन इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि, हम सभी पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगे। हम यह भी वचन देते हैं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेंगे। वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है, जिसके लिए मानव द्वारा अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन, वातानुकूलन, रेफ्रिजरेटर आदि से उत्सर्जित होने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन के द्वारा वातावरण प्रदूषित होता है। जिससे, बचाव के लिए पौधारोपण के साथ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी के निर्वहन को करना है।

उन्होंने कहा कि, हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी एक दूसरे को प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करके ही इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं। हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी देखभाल करके अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कु नीशू, शिवानी, ऐंजल यादव, स्वीटी तिवारी, ज्योति, माधुरी, आयुषी, भावना, दीक्षा, तनु, करिश्मा, संगम, दीपिका, विराट यादव, विशाल, मुकुल, समीर खान, सचिन, रितिक, रोहित, इशू, हर्ष, हर्षित, यश शर्मा, प्रभात, अजीत कुमार, आशिक, पुनीत, देव वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

Previous post

तंत्र विद्या के नाम पर साधू का भेष बनाकर होटल मालिक को ठगने वाले अर्न्तजनपदीय दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

Next post

एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में सम सेमेस्टर की परीक्षायें कड़ी निगरानी में प्रारंभ

Post Comment

You May Have Missed