×

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मशाल एवं कैंडल मार्च निकल कर किया विरोध प्रदर्शन

फ़िरोज़ाबाद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में मशाल एवं कैंडल मार्च गांधी पार्क से सुभाष चौराहे तक निकाला और विरोध-प्रदर्शन कर पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की। जिसमें ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदू नरसंहार बंद करो’ जैसे नारे लगाए गए।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने मार्च के समाप्त होने के बाद कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार पाकिस्तान प्रायोजित अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी हमारी सरकार उन लोगों को नहीं छोड़ेगी, जिनके हाथों से हिंदू लोगों का खून हुआ है। अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे निर्दोष पर्यटक अचानक अपनी धार्मिक पहचान के कारण गोलियों का शिकार हो गए। हमारी सरकार उन लोगों को उसी भाषा में जवाब देंगे जिसमें वे समझते हैं।
महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र दिवाकर ने कहा कि निर्दोष हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर गोली मारी गई। इससे ज्यादा भयानक और भयावह कुछ नहीं हो सकता। सिर्फ अपराधियों को मार देने से काम नहीं चलेगा आतंकवाद के सरगना और उनके ठिकानों को नष्ट करना होगा देश में शांति लाने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है।
मसाल जुलूस एवं कैंडल मार्च में मुख्य रूप से कन्हैया लाल गुप्ता, राकेश शंखवार,श्रीनिवास, सुनील, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता,रविंद्र, लाइक सिंह, देश दीपक, प्राचीर सेठ, सत्यवीर गुर्जर, गौतम कुशवाहा, आकाश, पिंकी,पराग, अनुपम, राजेश, रेखांश, ध्रुव, अनिकेत, अवनीश, राहुल, विकास, बंटी, संकेत, सौम्या, मुन्नी देवी, प्रांशु, अजय,हिमांशु, अंश, अरुण, दुर्गेश, शिवा,अंसारी,आकृति, आदि लोक उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed