रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने नगर पंचायत टिकरी कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें 168 गोवंश संरक्षित मिले जिन्हें जिलाधिकारी ने गुड़ खिलाया और गौशाला के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मूल भूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया। गोवंशों को समय से खल चोकर अल्पहार दिया जाए हरा चारा भूसा में कोई लापरवाही ना हो गौशाला के में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और ताजे पानी ही गौवंश को पिलवाया जाए उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाया और पूजन किया वर्तमान स्थिति में 168 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें से तीन गोवंश बीमार अवस्था में मिले जिनका उपचार दिए जाने के लिए निर्देशित किया गौशालाओं में तीन संरक्षक गौशाला में संरक्षित हैं गौशाला में साफ सफाई अच्छी मिली और सभी गोवंश के ऊपर पंखे चल रहे थे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा सहित उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *