रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ छपरौली में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय (एसपी) ने थाने का औचक निरीक्षण कर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने के अभिलेखों, में दर्ज मामलों, लंबित विवेचनाओं और अपराधियों की धरपकड़ की स्थिति की जांच की।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों की जांच शीघ्र पूरी की जाए और अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्त बढ़ाई जाए। उन्होंने थाने की साफ-सफाई, हवालात की स्थिति और जनसुनवाई रजिस्टर का भी अवलोकन किया।तथा महिला हैल्प डैस्क सीसीटीएनएस आदि को चैक किया
निरीक्षण के दौरान एसपी ने कहा जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही सबसे महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय-समय पर ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *