बागपत-



बडौत/बिनौली क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से कस्बे में पुलिस ने सोमवार को पैदल गश्त की।पुलिस टीम ने मुख्य बाजार, रामलीला मैदान बस स्टैंड, मेरठ/ बडौत मार्ग,भीड़भाड़ वाले इलाके और संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखी।
गश्त का नेतृत्व थाना प्रभारी शिव दत्त ने किया, जिनके साथ पुलिसकर्मी पूरे कस्बे में भ्रमण करते नजर आए। पुलिस ने दुकानदारों और राहगीरों से संवाद भी किया और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की जा रही है। इससे अपराधियों में डर और आम नागरिकों में विश्वास दोनों बढ़ते हैं।

