ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रूखाबाद/जनपद में अवैध शस्त्रों के ज़खीरे का पुलिस ने भांडा फोड़ दिया है,पुलिस की इस कार्यवाही से एक बार फिर अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है,आए दिन कोई न कोई चोरी, हत्या,चैन स्नैचिंग,रोड होल्ड, घटना प्रकाश में आती रहती हैं ये ही अपराधी इन्हीं शस्त्रों। का सहारा लेकर अपराधों को अंजाम देते हैं ,पुलिस ने घटना का खुलासा करके आम जनता को राहत देने का कार्य किया है।फतेहगढ़ पुलिस घटना का खुलासा कर पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ना बताया
कम्पिल थाना प्रभारी विश्व नाथ आर्या ने अबैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री सहित अंतराम यादव निवासी कासगंज को किया गिरफ्तार मर लिया है अरोपी के कब्जे से 18 तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12बोर 2 देशी रायफल 30 अधबने तमंचे आदि बरामद किया है
अरोपी के कब्जे से तमंचा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में हुए बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपी को।जेल भेज दिया।