ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । विश्व तंबाकू निषेध दिवस क पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ए०डी०आर० भवन के सभागार में शनिवार को एक प्रभावशाली जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से बताया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद अतुल चौधरी ने बताया कि, तंबाकू सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह समाज के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को भी कमजोर करता है। विधिक सेवाएं तंबाकू नियंत्रण कानूनों के क्रियान्वयन में सहायक भूमिका निभा सकती हैं।
जे.जे. बोर्ड फिरोजाबाद सदस्य विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि, जागरूकता ही निवारण का सबसे सशक्त माध्यम है। यदि हम किशोरावस्था से ही तंबाकू से जुड़ी आदतों पर नियंत्रण पा सकें, तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर रोगों से बचाया जा सकता है।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्ञान चंद्र पालीवाल ने विस्तारपूर्वक तंबाकू सेवन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों तथा सरकार द्वारा लागू नियंत्रण उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि, तंबाकू सेवन से हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारी जैसी जानलेवा स्थितियां उत्पन्न होती हैं। हमें चाहिए कि हम जनभागीदारी के माध्यम से तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करें।
कार्यक्रम में आम नागरिकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने सामूहिक रूप से तंबाकू से दूर रहने एवं दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली।