ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज जिले के मलिकपुर कस्बे में प्याज के बोरों से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जबकि ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है।आर्टिगा कार को कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झिंझक निवासी राहुल पुत्र रोशनलाल चला रहे थे, जोकि कार में सवार होकर फर्रुखाबाद से गुरसहायगंज की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान मलिकपुर रेलवे क्रॉसिंग पर प्याज से लदा हुआ पॉवरट्रैक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी के ऊपर पलट गया। गाड़ी में सवार 8 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया। इनमें 5 लोग और 3 बच्चे शामिल थे।गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर रेलवे ट्रैक पार कर भागने लगा। लोगों ने उसका पीछा करना चाहा, लेकिन तभी ट्रेन आ गई। जिस कारण वह फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई ट्राली दुर्घटना के बाद ट्रैफिक को सुचारु रूप से चालू करवा दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। बताया गया कि ट्रैक्टर ओवरलोड था और मलिकपुर क्रासिंग पर गड्ढे और ब्रेकर पर ट्राली अनियंत्रित हो गई। बोरों का संतुलन बिगड़ते ही ट्राली कार के ऊपर पलट गई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *