ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। घर से किराने की दुकान पर सामान लेने गई एक 10 वर्षीय बच्ची वापस लौटते समय एक होटल के बाहर लगे बिजली पोल में आ रहे करेंट की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से झुलस चुकी बच्ची को सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां बच्ची की मौत की पुष्टि डाक्टरों ने कर दी। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा कन्नौज मार्ग पर स्थित गांव सखौली निवासी 10 वर्षीय अंशिका घरेलू सामान लेने गांव से सड़क की ओर एक किराने की दुकान से समान लेने गई थी। समान लेने के बाद घर वापस लौट रही अंशिका जैसे ही रास्ते में सड़क किनारे एक होटल के निकट लगे बिजली पोल के निकट से गुजरी तभी पोल में आ रहे बिजली करेंट की चपेट में आ गई। करेंट से झुलसी आंशिका मौके पर ही गिर गई। आसपास के लोगों ने जब बच्ची को गिरा देखा, तो जानकारी कर परिजनों की सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण बच्ची को उपचार हेतु लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने बच्ची की मौत की पुष्टि कर दी।
बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बच्ची के शव को लेकर परिजन जिस होटल के बाहर बिजली पोल लगा है वहां पहुंच गये। परिजनों का आरोप था, कि बिजली पोल अवैध तरीके से स्थापित कराया गया है। होटल संचालक की लापरवाही के कारण पोल में करेंट के कारण बच्ची की मौत हुई है।
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने घटना से आक्रोशित होकर होटल संचालक पर कार्यवाही को लेकर मौके पर ही प्रदर्शन और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।
परिजन शिवम द्वारा मामले की सूचना और लिखित शिकायत दिए जाने पर तिर्वा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों और परिजनों को पुलिस ने समझा बुझा कर शांत किया।
ग्रामीणों और परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
फिलहाल पुलिस कार्यवाही के बाद ग्रामीण और परिजन शांत हो सके। वहीं बच्ची की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।