ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में अचानक सार्क सर्किट से लगी आग के बाद हड़कंप मच गया। चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एक स्लीपर बस बिहार से दिल्ली जाने के लिये सवारियों को लेकर रवाना हुई थी। बस में करीब 50 से अधिक सवारियां मौजूद बताई गईं हैं।
जिसे ही बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली के पचोर गांव के निकट 185 किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंची, कि इसी दौरान बस के इंजन में शार्क सर्किट से आग लग गई।
रात दो बजे के करीब बस में अधिकांश यात्री सोये हुये थे। जैसे ही बस में आग लगी, तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी प्रकार बस चालक राजेंद्र सिंह ने बस को एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ा किया। इस दौरान कुछ बस यात्री हड़बड़ाहट में शीशा तोड़कर नीचे कूद गये, जबकि कुछ यात्रियों को बस के चालक परिचालक ने बड़ी घटना घटित होने से पहले ही बस से नीचे उतार दिया। समय रहते यात्रियों के बस से बाहर निकल आने के कारण बड़ा हादसा बच गया। मौके पर सूचना के बाद यूपीडा टीम पहुंची। यहां यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।