घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और अवैध तमंचा बरामद, साथी पहले ही जा चुके हैं जेल

रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/बड़ौत। जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हर्ष पंवार को पुलिस ने सोमवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त काली स्कॉर्पियो बरामद की है।थाना बड़ौत क्षेत्र की एक महिला ने 9 जून को थाने में तहरीर दी थी कि बाइक और स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक उसके घर के बाहर आए और गाली-गलौच करते हुए उस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गई। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात में हर्ष पंवार पुत्र मनोज, लव तोमर पुत्र डॉ. अनिल तोमर निवासी बड़ौत, सोनू पुत्र तेजपाल निवासी गांगनौली थाना दोघट, सुमित उर्फ रिक्का पुत्र ऋषिपाल और अजीत पुत्र राजवीर निवासी लुहारी थाना बड़ौत शामिल थे। पुलिस पहले ही सोनू और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि हर्ष पंवार फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।सोमवार देर रात कोताना रोड स्थित शहामल स्टेडियम तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश हर्ष पंवार काली स्कॉर्पियो (UP17 V 0607) से आने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया।थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल ने बताया कि हर्ष पंवार के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।