रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र कस्बे में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बिनौली पुलिस अलर्ट हो गई है। बुधवार को थाना प्रभारी शिव दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
गश्त के दौरान पुलिस ने बाजार, सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मौजूद रहकर लोगों से संवाद किया और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभारी शिव दत्त के साथ क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव, एसआई नरेश चंद्र यादव, ऋषभ खटाना, अफसर अली और एसआई दीपशिखा चौकी इंचार्ज बरनावा रंजीत सिंह विपिन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहारों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की निगरानी लगातार जारी रहेगी।