ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद।
फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया हरलाल में बिजली की कटौती ने भीषण गर्मी और उमस में लोगों की नींद हराम कर रखी है। सरकार बिजली कटौती से निजात दिलाने की बात कह रही है। लेकिन इस पर जमीनी हकीकत कुछ और देखने को मिल रही है। अब बिजली कब चली जाये पता नहीं अक्सर बिजली कटौती, फेस चला जाना, रात भर बिजली ना आना आम बात हो गई है। विधुत कर्मी अब फेस चला जाने पर अगले दिन सुबह सही करते हैं। लोग बिजली आने का रात भर टकटकी लगाकर इन्तज़ार करते रहते हैं। फोन करने पर अधिकारी और कर्मचारी फोन नहीं उठाते कुछ के मोबाइल फोन स्विच आफ बताते हैं। क्षेत्र की जनता का बिजली ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है सभी उम्र के लोग बिजली ना आने पर एक बात कहते देखें जाते हैं ना जाने बिजली कब आयेगी।